Forbes ने साल 2020 के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर पहले पायदान पर हैं, जिनकी कुल कमाई 106.3 मिलियन डॉलर है. इसमें से 100 मिलियन डॉलर की कमाई फेडरर ने सिर्फ एंडोर्समेंट से की है. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली लिस्ट में अगले तीन स्थान पर फुटबॉल के 3 बड़े स्टार हैं. इसमें दूसरे नंबर पर रोनाल्डो 105 मिलियन डॉलर, तीसरे पर मेसी 104 मिलियन डॉलर जबकि चौथे पर नेमार 95.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ हैं. टॉप 100 कमाई वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल एक मात्र क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने पिछले साल की तुलना में इस बार 17 स्थान की छलांग लगाई है और 83वें से 66वें स्थान पर आ गए हैं. Forbes के मुताबिक विराट की कुल कमाई 26 मिलियन डॉलर है.