बायर्न म्यूनिख के स्टार स्ट्राईकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की (Robert lewandowski) ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे बुंदेसलीगा (Bundesliga) के एक सीजन में सबसे ज्यादा 40 गोल करने के गर्ड मुलर (gerd Mueller) के 49 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की. लेवानडॉस्की ने इस सीजन में हर 58 मिनट में एक गोल किए. जबकि मुलर ने 1972 में हर 77वें में एक गोल किए थे. 22 मई को उनकी टीम को अंतिम मुकाबला खेलना है यदि लेवानडॉस्की उस मैच में एक गोल कर देते हैं तो लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. बता दें कि बायर्न म्यूनिख ने पिछले दिनों लगातार 9वीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता.