बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ही RJD ने बागी नेताओं को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. RJD ने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने और अनुशासनहीनता के आरोप में अपने 23 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है. और उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी की ओर से जारी आदेश के अनुसार बांका, पश्चिम चंपारण और बक्सर क्षेत्र के बागी प्रत्याशियों व नेताओं पर यह एक्शन लिया गया है. दरअसल, बिहार चुनाव में कई नेता बगावती तेवर अख्तियार करते हुए चुनावी रण में उतर गए हैं, ऐसे में जिला अध्यक्षों की अनुशंसा के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है.