शनिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में ऐतिहासिक राम झूले के सपोर्टिंग तार टूट गए. बताया जा रहा है कि पुराने हो चुके ये तार पुल कि आवाजाही का वजन नहीं झेल पाए और टूट गए. इस घटना के बाद प्रशासन ने राम झूले पर दोपहिया वाहनों कि आवाजाही को बंद कर दिया है. साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी तय संख्या में एक छोर से दूसरे छोर पर भेजा जा रहा है. उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा जारी है जिसके चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. इस से पहले लक्ष्मण झूले को भी आवाजाही के लिए बंद किया जा चुका है.