ऋषिकेश: राम झूले के कमजोर पड़े सपोर्टिंग तार टूटे

Updated : Jul 27, 2019 22:14
|
Editorji News Desk

शनिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में ऐतिहासिक राम झूले के सपोर्टिंग तार टूट गए. बताया जा रहा है कि पुराने हो चुके ये तार पुल कि आवाजाही का वजन नहीं झेल पाए और टूट गए. इस घटना के बाद प्रशासन ने राम झूले पर दोपहिया वाहनों कि आवाजाही को बंद कर दिया है. साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी तय संख्या में एक छोर से दूसरे छोर पर भेजा जा रहा है. उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा जारी है जिसके चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. इस से पहले लक्ष्मण झूले को भी आवाजाही के लिए बंद किया जा चुका है.

ऋषिकेश

Recommended For You