रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड के बिजनेस में एक बड़ा इजाफा हुआ है. कंपनी ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी स्काईट्रैन इंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. 26.76 मिलियन डॉलर के नए निवेश के साथ स्काईट्रैन इंक में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी बढ़कर अब 54.46 फीसदी हो गई है. इससे पहले रिलायंस ने अक्टूबर 2019 में स्काईट्रैन की 12.7% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रदूषणमुक्त हाई स्पीड पर्सनल रैपिड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम की मदद से वायु और ध्वनि प्रदूषण में प्रभावी कमी होगी.