ऋषि नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी पर लगा प्लैगरिस्म का आरोप

Updated : Nov 26, 2018 21:13
|
Editorji News Desk
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी और जानी-मानी ज्वेलरी डिज़ाइनर रिद्धिमा कपूर सहानी के ऊपर जापान की फेमस ज्वेलरी ब्रांड 'मिकिमोटो' के डिज़ाइन कॉपी करने का आरोप लगा है. 'डाइट सबया' नाम के एक इंस्टाग्राम्मर ने दोनों के पर्ल इयररिंग की फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा पर प्लैगरिस्म का आरोप लगाया है.जिसके बाद,कई लोग रिद्धिमा को नेट पर ट्रोल कर रहें हैं.

Recommended For You