पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को पछाड़कर 2021 में सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं. फोर्ब्स (Forbes) के मुताबिक, इस सीजन में टॉप-10 खिलाड़ियों की कमाई 570 मिलियन डॉलर से बढ़कर 585 मिलियन डॉलर हो गई है. इसमें टॉप पर कायम क्रिस्टियानो रोनाल्डो 125 मिलियन डॉलर यानि 922 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी हैं जिन्होंने 110 मिलियन डॉलर यानि 811 करोड़ रुपये कमाए हैं.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra और Abhinav Bindra की 'गोल्डन मीट' के चर्चे, अभिनव बोले- मिलकर अच्छा लगा गोल्डन मैन
रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल (international football) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं. नेमार ने इस साल 701 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि पिछले साल उन्होंने 704 करोड़ रुपये कमाए थे. अब नजर डाल लेते हैं रोनाल्डो और मेसी की कुल कमाई में अंतर पर.