रिया के EMI वाली चिंता पर सुशांत की बहन का रिएक्शन

Updated : Aug 29, 2020 11:55
|
Editorji News Desk

रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अभी बैंक के 50 लाख रुपये देने हैं जिसका ईएमआई 17 हजार रुपये है, जो अब उन्हें पता नहीं कि वो कहां से देंगी, क्योंकि उनकी जिंदगी तो पूरी तरह से खराब चुकी है.' फिर रिया के इस बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा, 'आपको इस बात की चिंता है कि आप ईएमआई के 17 हजार रुपये कैसे भरेंगी? कृप्या मुझे बताइये की आप देश के सबसे महंगे वकील को कैसे पैसे दे रही हैं, जिसे आपने केस के लिए रखा है'

Recommended For You