सोमवार को राज्यों के साथ हुई प्रधानमंत्री की बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाखुशी जताई है. मंगलवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा कि पीएम के साथ मीटिंग होती है तो हमें उम्मीद रहती है कि कुछ मिलेगा, लेकिन हमें हर बार निराशा हाथ लगती है. वो बोलीं कि सोमवार को हुई मीटिंग से बंगाल को कुछ हासिल नहीं हुआ और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 52 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जोकि अभी तक नहीं मिला है और राज्य इसका हकदार है.