PM की बैठक से खाली हाथ लौटते हैं, नहीं मिल रहा सहयोग: ममता बनर्जी

Updated : May 12, 2020 23:24
|
Editorji News Desk

सोमवार को राज्यों के साथ हुई प्रधानमंत्री की बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाखुशी जताई है. मंगलवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा कि पीएम के साथ मीटिंग होती है तो हमें उम्मीद रहती है कि कुछ मिलेगा, लेकिन हमें हर बार निराशा हाथ लगती है. वो बोलीं कि सोमवार को हुई मीटिंग से बंगाल को कुछ हासिल नहीं हुआ और उन्‍हें खाली हाथ लौटना पड़ा. ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 52 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जोकि अभी तक नहीं मिला है और राज्य इसका हकदार है.

ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल

Recommended For You