CPI Inflation: आम आदमी को फिर झटका लगा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य महंगाई दर से लेकर खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) सबमें आग लगी है. लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर सरकारी लक्ष्य से बहुत ज्यादा है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानि CPI पर आधारित महंगाई दर जून 2021 में 6.26 फीसदी रही जो कि सरकार के निर्धारित लक्ष्य 4 प्रतिशत से बहुत ज्यादा है. खाने पीने की चीजों के दाम में आए उछाल (Food Price) के साथ साथ महंगा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) भी इस बढ़ोतरी की वजह है. मई 2021 में ये 6.30 फीसदी थी, जो कि बीते 6 महीने का सबसे अधिक स्तर था.
तो वहीं जून 2021 में खाद्य महंगाई (CFPI) दर में और बढ़ोतरी देखने को मिली, ये 5.15 फीसदी रही जबकि मई में ये 5.01 फीसदी पर थी. NSO के मुताबिक ईंधन और बिजली की महंगाई दर जून 2021 में 12.7 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि ये मई महीने में 11.6 फीसदी पर थी.