बस कुछ दिनो में डिलीवरी और टैक्सी में होगा ड्रोन का इस्तेमाल!
Updated : Nov 25, 2018 12:49
|
Editorji News Desk
नागरिक उड्डयन मंत्रालय अगले साल ड्रोन को व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकती है..यानि, उसके बाद इसका इस्तेमाल टैक्सी और डिलीवरी के लिए किया जा सकता है...हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक ड्रोन को एक दिसंबर से कुछ निश्चित इलाकों में इसे ऑपरेट करने को मिलेगा...हालांकि, इसमें वो इलाके नहीं आते है जहां पर सुरक्षा कारणों के चलते प्रतिबंधित हों
Recommended For You