मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ से दिल्ली AIIMS शिफ्ट किया गया है. राणा की बेटी सोमैया ने बताया कि यूरिन में इन्फेक्शन की वजह से उनके पिता की तबीयत पिछले दिनों ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत नहीं सुधरने पर उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया. हालांकि अभी AIIMS प्रशासन की तरफ से राणा की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. 68 वर्षीय शायर राणा गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं और इस से पहले वो साल 2017 में सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे.