रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड RRVL ने बताया है कि उसने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल बिजनेस, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनेस का अधिग्रहण कर रही है. रिलायंस रीटेल ने जानकारी दी है कि यह डील 24,713 करोड़ रुपये में हुई है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील एक विशेष स्कीम के तहत हो रही है जिसमें फ्युचर ग्रुप भविष्य में बिजनेस करने वाली कुछ कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइज लिमिटेड में विलय कर रहा है.
रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा है कि वह फ्यूचर ग्रुप के ब्रांड्स को एक नया आशियाना देकर खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि रीटेल इंडस्ट्री में ग्रोथ मोमेंटम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम एक बड़े कंज्यूमर ब्रांड के तौर पर अपने खास मॉडल के तहत छोटे कारोबारियों और किराना स्टोर को पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.