अनिल अंबानी फिर डिफॉल्टर, सरकार को नहीं चुकाए पैसे

Updated : Apr 27, 2019 11:04
|
Editorji News Desk
रिलायंस कॉम्युनिकेशंस एक बार फिर टेलिकॉम डिपार्टमेंट को 492 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया भगुतान करने में असफल रहा है. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनिल अंबानी की कंपनी ने लगातार तीसरी बार डिफॉल्ट किया है. कर्ज़ में लदे ऑपरेटर, जिसने बैंकरप्सी प्रॉटेक्शन फाइल करने का फैसला किया, ने कहा कि अपीलेट के एक आदेश की वजह से उसे भुगतान नहीं करना है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम्युनिकेशंस, DoT ने कहा कि वह कारण बताओ नोटिस देने या ऑपरेटर से स्पेक्ट्रम वापस लेने से पहले ट्राइब्यूनल के आदेश का इंतजार करेगा.
अनिलअंबानीरिलायंस कम्युनिकेशंस

Recommended For You