दिल्ली की अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अब आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि आने वाले 8-10 दिनों में लोगों को मालिकाना हक देने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. पुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलती रहेगी और हम जल्द ही लोगों को घरों के कागज दे देंगे. दरअसल सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि, केंद्र सरकार का कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का दावा झूठा है और सिर्फ वोट हासिल करने के लिए ऐसा किया गया है.