26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा मामले में अब दिल्ली पुलिस ने 20 और लोगों की तस्वीरें जारी की है. इनपर गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला हिंसा में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने तस्वीरें सार्वजनिक कर इनके पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक, 26 जनवरी को हुई हिंसा का एक वीडियो मिला है, जिसे स्कैन कर ये तस्वीरें जारी की गई हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा मामले में 12 लोगों की तस्वीरें जारी की थी, इन सभी पर लाल किले में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है.