दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में 5 कोरोना मरीजों (Covid patient) में साइटोमेगालो वायरस यानी CMV के मामले आए हैं. इसकी वजह से मरीजों के स्टूल के रास्ते में ब्लीडिंग (Rectal bleeding) हो रही है. डॉक्टरों के अनुसार कोरोना इलाज के 20 से 30 दिनों के बाद मरीजों के पेट में दर्द और मल में खून बहने की परेशानी सामने आई. ऐसे पांच मरीज इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जिसमें एक की मौत हो गई, एक की सर्जरी की गई और तीन को एंटीवायरल थेरेपी की मदद से इलाज दिया गया.
दरअसल CMV आमतौर पर उन मरीजों में देखा जाता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. देश में पहली बार पोस्ट कोविड मरीजों में यह संक्रमण देखा जा रहा है. इससे पहले कोरोना की वजह से ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस और व्हाइट फंगस कैंडिडा के केस आ चुके हैं.