इस्तीफा दें तेजस्वी, वंशवाद की राजनीति से परेशान हो चुके लोग: RJD नेता

Updated : May 27, 2019 17:26
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी में बगावत शुरु हो गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता महेश यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव को इस शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए नेता प्रतिक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए, खबरों के मुताबिक महेश यादव ने कहा कि लोग अब वंशवाद की राजनीति से परेशान हो चुके हैं. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन पार्टा के ऐसे कई विधायक हैं, जो अब घुटन महसूस कर रहे हैं. यादव ने कहा कि आरजेडी में वंशवाद राजनीति का अंत नहीं हुआ तो मेरे अलावा कई और नेता खुद को पार्टी से दूर कर लेंगे.
तेजस्वीयादवराष्ट्रीय जनता दलसीएमनीतीशकुमारलालूप्रसादयादवआरजेडीवंशवाद2019लोकसभाचुनावआरजेडीप्रमुखबिहार

Recommended For You