Rcom-Jio डील को SC की मंजूरी, 1400 करोड़ गारंटी देने को कहा
Updated : Nov 30, 2018 19:41
|
Editorji News Desk
रिलायंस कम्युनिकेशंस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्युनिकेशंस को दो दिनों के भीतर 14 अरब रुपये की कॉरपोरेट गारंटी जमा करने का आदेश दिया है। जबकि दूरसंचार विभाग ने कंपनी को इसके लिए 2900 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था जिसपर R-Com ने याचिका दायर की थी। गारंटी के बाद कंपनी को 1 हफ्ते के अंदर स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए NOC मिल सकेगा। जिसके बाद R-Com के लिए रिलायंस जियो को स्पेक्ट्रम बेचने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Recommended For You