आईपीएल के आखिरी लीग स्टेज़ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से टक्कर होगी. पहले स्थान पर काबिज दिल्ली के लिए ये मुकाबला प्रैक्टिस सेशन से कम नहीं होगा. तो वहीं बैंगलोर अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीतकर दूसरा स्थान हासिल करना चाहेगी.
बता दें कि पहले दो स्थान पर रहने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में एक मौका मिलता है. लिहाजा, बैंगलोर अपने 13 साल से खिताब के सूखे को दूर करने को काफी बेताब है.
गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली की पेस बैटरी बैंगलोर के मुकाबले काफी मजबूत मानी जा रही है. जबकि बल्लेबाजी के मामले में बैंगलोर की टीम दिल्ली से आगे है. वहीं दोनों टीम के कप्तान यानि ऋषभ पंत और विराट कोहली अब तक अपनी खोई लय हासिल नहीं कर पाए हैं.