IPL के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 10 विकेट से मात दी. RCB ने 178 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.3 ओवर में हासिल कर लिया. युवा पडिक्कल ने 52 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर विराट कोहली ने उनका साथ निभाते हुए 47 गेंदों पर 72 रन बनाए. इस शानदार पारी के दौरान विराट ने IPL में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 177 पर बनाए. RR के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. वहीं राहुल तेवतिया ने 23 बॉल पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल राजस्थान को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया. RCB के लिए सिराज और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट हासिल किए.