RBI को स्वतंत्रता न मिलना हो सकता है विनाशकारी: डिप्टी गवर्नर

Updated : Oct 27, 2018 10:53
|
Editorji News Desk
आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा की 'फाइनैंशल और मैक्रोइकॉनमिक स्टेबिलिटी के लिए रिजर्व बैंक की स्वतंत्रता को बढ़ाना जरूरी है... केंद्रीय बैंक की आज़ादी को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.....डेप्युटी गवर्नर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब केंद्र सरकार देश के पेमेंट सिस्टम के लिए एक अलग रेग्युलेटर की संभावना पर विचार कर रही है। जो की फिलहाल अभी आरबीआई देख रहा है.....
आरबीआईविरलआचार्यपेमेंटसिस्टम

Recommended For You