पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लय में चल रहे जसप्रीत बुमराह को मौजूदा क्रिकेट का चतुर तेज गेंदबाज करार दिया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब ने कहा कि बुमराह ने बल्लेबाजों को छकाने की वो कला सीख ली है, जो एक समय पर पाकिस्तानी गेंदबाज किया करते थे. बुमराह आज पिच पर घास देखने से पहले ये जानने की कोशिश करने लगे हैं कि हवा किस दिशा में और किस गति से बह रही है. उन्होंने कहा विकेट लेने की क्षमता के कारण बुमराह सिर्फ पांच सेकंड में बल्लेबाजों को डरा देते हैं.