शाहीन बाग प्रदर्शन पर रविशंकर प्रसाद बोले- यह स्थान नहीं विचार है

Updated : Jan 27, 2020 14:57
|
Editorji News Desk

सीएए और एनआरसी को लेकर राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन पर बीजेपी ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर वोट के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि शाहीन बाग एक स्थान नहीं, बल्कि विचार बन गया है, और यहां टुकड़े-टुकड़े गैंग रह रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये विरोध सीएए का विरोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है. उन्होने कहा कि सीएए किसी कि नागरिकता नहीं छिनता. इस देश का हर मुस्लिम इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.

 

विरोध प्रदर्शनकांग्रेसशाहीनबागदिल्लीआम आदमी पार्टीसीएए और एनआरसी

Recommended For You