सीएए और एनआरसी को लेकर राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन पर बीजेपी ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर वोट के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि शाहीन बाग एक स्थान नहीं, बल्कि विचार बन गया है, और यहां टुकड़े-टुकड़े गैंग रह रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये विरोध सीएए का विरोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है. उन्होने कहा कि सीएए किसी कि नागरिकता नहीं छिनता. इस देश का हर मुस्लिम इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.