इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देने वाले रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज जीत के बाद कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना उनके और उनकी टीम के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने जैसा है. अश्विन ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होना हमारे लिए बहुत मायने रखता है और ये बहुत महत्वपूर्ण है. अश्विन बोले कि इस सीरीज जीत में हर किसी ने अपना योगदान दिया. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ किए अपने प्रदर्शने से संतुष्ट हैं.