समझिए कैसे बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन गए हैं रविचंद्रन अश्विन, हर बड़े रिकॉर्ड को कर रहे हैं ध्वस्त

Updated : Dec 06, 2021 17:09
|
Editorji News Desk

रविचंद्रन अश्विन नाम तो सुना ही होगा ही आपने क्योंकि यह वही स्पिन गेंदबाज है, जो सफेद जर्सी पहनकर अगर मैदान पर उतरता है तो टीम इंडिया की जीत लगभग तय हो जाती है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैदान घरेलू है या फिर विदेशी क्योंकि इस स्पिन बॉलर की गेंदें जब घूमती हैं तो बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हो जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ऑफ स्पिनर का जादू सर चढ़कर बोला और उन्होंने 14 विकेट निकालकर टीम इंडिया को घर पर लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई.

अश्विन ने घरेलू मैदान पर खेलते हुए 300 विकेट भी अपने नाम कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के बाद महज दूसरे ही गेंदबाज हैं. उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के बाद घर में सबसे तेजी से 300 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में साल 2011 में डेब्यू करने वाले अश्विन अबतक 81 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान स्पिनर ने 427 विकेट निकाले हैं. अब अगर घरेलू परिस्थितियोंं की बात करें तो यहां भारतीय स्पिनर का पूरी तरह से बोलबाला रहा है और अश्विन ने 49 टेस्ट मैचों में 300 विकेट चटकाए हैं. अब समझ लीजिए कि जब अश्विन विदेशी धरती पर अपनी गेंदें घूमाते हैं तो कैसे बैट्समैनों के सर चकरा जाते हैं. ऑफ स्पिनर ने घर से बाहर खेले 31 मैचों में 123 विकेट अपने नाम किए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अश्विन अब हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ चुके हैं और उनसे आगे सिर्फ कपिल देव और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ही हैं. अश्विन कपिल देव को पीछे छोड़ने से महज 8 विकेट की दूर हैं. भले ही भारत को हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों के लिए जाना जाता रहा हो, लेकिन अश्विन जैसे जादूगर सर्दी में एक बार पैदा होता हैं, जिनके खेल की मिसाल दी जाती है. 

ind vs nzindia vs new zealandRavichandran Ashwin

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video