अपने खिलाफ दर्ज की गई FIR के खिलाफ अपना पक्ष रखते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सबंधित वीडियो का लिंक ट्विटर पर शेयर किया और लिखा 'मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा जिससे किसी भी धर्म का अपमान हो. हममें में से कोई भी किसी धर्म के लोगों को आहात नहीं करना चाहता है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है, तो मैं माफ़ी मांगती हूं. गुरुवार को अमृतसर में रवीना टंडन, फरहा खान और भारती सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता का आरोप था की तीनों स्टार्स ने ईसाई धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.