फराह खान और रवीना टंडन ने कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से मुलाकात कर उनसे अपनी गलती की माफी मांग ली है. दरअसल कुछ दिन पहले बैक बेंचर्स नाम के एक शो में फराह, रवीना और कॉमेडियन भारती सिंह पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. इसके एवज में तीनों पर केस भी दर्ज हुआ था. हालांकि, अब रवीना और फराह ने माफी मांग ली है, जिसकी पुष्टि कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया ने भी कर दी. लेकिन भारती सिंह की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं और उन्हें द कपिल शर्मा शो से निकाले जाने की मांग उठ रही है.