फैंस अपने चहेते स्टार्स की एक झलक पाने के लिए उनके घर तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही कुछ साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ भी हुआ है. एक फैन तेलंगाना से कर्नाटक के कोडागु तक 900 किमी का सफर (fan travels 900 km) तय कर रश्मिका से मिलने पहुंचा
अब मामले की गंभीरता को देखते हुए रश्मिका ने अपने फैंस को एक हिदायत दी है , रश्मिका ने कहा, 'दोस्तों यह अभी मेरे ध्यान में आया है कि आप में से एक बहुत दूर की यात्रा कर मुझे देखने के लिए घर पहुंचा. कृपया ऐसा कुछ न करें. मुझे बुरा लगा कि मैं आपसे नहीं मिल पाई. मुझे वास्तव में एक दिन आपसे मिलने की उम्मीद है लेकिन अभी के लिए मुझे यहां सोशल मीडिया पर प्यार दिखाओ. मुझे खुशी होगी!'