रश्मि के साथ पहले से रुड हैं सिद्धार्थ, को-स्टार वैष्णवी ने कहा

Updated : Dec 28, 2019 16:39
|
Editorji News Desk

सिद्धार्थ शुक्ला पहले भी रश्मि के साथ बदतमीज़ी कर चुके हैं. ऐसा कहना है सिद्धार्थ और रश्मि के साथ 'दिल से दिल तक' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड का. रियलिटी शो 'बिग बॉस' में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को अक्सर झगड़ते देखा गया है. दोनों के बीच किसी न किसी बात को ले कर लड़ाईया होती रहती हैं. सिद्धार्थ-रश्मि पहले भी कलर्स के शो 'दिल से दिल तक' में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की को-स्टार वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने इंटरनेट पर वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि सिद्धार्थ  शो के सेट पर भी रश्मि के साथ काफी रुड बीहेव करते थे.

Recommended For You