असम की 200 साल पुरानी चाय की विरासत भले ही मुश्किल दौर से गुजर रही हो लेकिन एक नये रिकॉर्ड उनके लिए एक आशा बनकर सामने आई है। असम के डिब्रूगढ़ की मनोहारी चाय बागान की हाथ से तैयार की गई दुर्लभ मनोहरी गोल्ड टी मंगलवार को गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर में 50 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर नीलाम हुई, माना जा रहा है कि किसी सार्वजनिक चाय की नीलामी में ये अबतक की सबसे अधिक बोली है। इस खास चाय को दूसरे चाय की तरह पत्तियों से नहीं बल्कि कलियों से तैयार किया जाता है, चाय की कलियों में गोल्डन परत होती है, जो काफी मुलायम होती हैं। पिछले साल मनोहारी चाय की ये खास किस्म 39 हजार एक रुपये में नीलाम हुई थी