रेप के आरोप का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. मुंडे ने गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. बैठक के बाद पवार ने कहा कि मुंडे पर जो आरोप लगे हैं वो गंभीर हैं और पार्टी उन पर कार्रवाई के बारे में जल्द फैसला लेगी. मुलाकात के बाद मुंडे ने कहा कि उन्होंने आरोप के सिलसिले में शरद पवार के सामने अपना पक्ष रखा है और पार्टी उनके बारे में जो फैसला लेगी वो उन्हें मंजूर होगा.गौरतलब है कि धनंजय मुंडे पर एक सिंगर का सालों तक यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार करने के आरोप में ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद मुंडे ने एक बयान जारी करके कहा कि शिकायत करने वाली महिला की बड़ी बहन के साथ वर्ष 2003 से आपसी सहमति से संबंध थे और अब उन्हें ब्लैक मेल किया जा रहा है.