CBI ने बंद किया CA भंडारी का केस, ठुकराया आलोक वर्मा का अनुरोध

Updated : Nov 27, 2018 09:15
|
Editorji News Desk
CBI के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव ने बिचौलिए और चार्टर्ड एकाउंटेंट संजय भंडारी के खिलाफ मामला बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि इस मामले की फाइल दोबारा जांच के लिए अंतरिम निदेशक के पास भेजी गई थी। जिसपर टिप्पणी करते हुए राव ने कहा कि यह एक नीतिगत फैसला है और SC के निर्देशों के खिलाफ है, उस लिए वह ऐसा फैसला नहीं कर सकते हैं। NDTV के अनुसार आलोक वर्मा ने इस मामले को दोबारा खोलने का आदेश दिया था।
संजयभंडारीसुप्रीमकोर्टएनडीटीवीआलोकवर्मासीबीआईनागेश्वरराव

Recommended For You