रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही अपने गेम शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) के साथ टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. यह शो कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा. वे शो में एक होस्ट के तौर पर नजर आएंगे और लोगों को शो के जरिए अपनी किस्मत आजमाने का मौका देंगे. अब इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है.
वीडियो में रणवीर अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. शो का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा, 'मचाइए शोर क्योंकि इंतजार होगा नो मोर, आ रहे हैं रणवीर लेकर एक अनोखा क्वीज शो. देखिए 'द बिग पिक्चर' पर 16 अक्टूबर से रात 8 बजे.'
ये भी पढ़ें: 'Shershaah' In Trouble: कश्मीरी पत्रकार ने किया धर्मा प्रोडक्शंस पर केस, जानिए क्या है पूरा मामला