रणवीर 'कुछ कुछ होता है' के रीमेक में आलिया-दीपिका दोनो के साथ काम करना चाहते है

Updated : Oct 29, 2018 12:33
|
Editorji News Desk
करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 rapid fire round के दौरान रणवीर सिंह से पुछा की अगर वो फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का रीमेक बनाते हैं तो आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में से किसके साथ काम करना चाहेंगे तो रणवीर ने कहा की वो खुद को शाहरूख वाले रोल में साथ ही दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को film की lead actors के रोल में देखना चाहेंगे.....और रणवीर सिंह चाहते है की रनबीर कपूर फिल्म मेंsalman का character aman का रोल करें....well lets see करण जौहर 'कुछ कुछ होता है' का sequel कब लेकर आते है

Recommended For You