मुंबई के एक मॉल में सब एकदम तब चौंक गए, जब लोगों के बीच उनके फेवरेट स्टार रणवीर सिंह आ गए. बॉलीवुड एक्टर रणवीर को अपनी कज़न सिस्टर रितिका के साथ मुंबई के मॉल में विंडो शॉपिंग करते देखा गया। फेवरेट स्टार को अपने बीच पाकर फैंस फूले नहीं समाए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें रणवीर को अपनी कज़न के साथ लेडीज बैग खरीदते देखा जा सकता है.