'हाउसफुल 4' में विलन बनेंगे राणा दग्गुबती
Updated : Dec 31, 2018 18:31
|
Editorji News Desk
इस साल गलत कारणों की वजह से कंट्रोवर्सी से घिरी हुई फिल्म 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर फरहाद समजी ने राणा दग्गुबती के करैक्टर के बारे में मीडिया से बात की. फरहाद ने बताया कि फिल्म में राणा का करैक्टर बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है. राणा फिल्म में विलन का किरदार निभा रहें हैं और इससे ज्यादा कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी. 'हाउसफुल 4 ' में अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे।
Recommended For You