मिताली राज पर कोच रमेश पोवार का पलटवार

Updated : Nov 29, 2018 21:38
|
Editorji News Desk
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चल रहे विवाद में अब नया ट्विस्ट आ गया है। अब कोच रमेश पोवार ने मिताली राज पर पलटवार किया है। BCCI को भेजे 10 पेज की रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि मिताली टीम में फूट डाल रही थी। वे हमेशा निजी उपलब्धियों के लिए बल्लेबाजी करती हैं जिससे दूसरे बल्लेबाजों पर प्रेशर बढ़ जाता है। पारी की ओपनिंग नहीं कराने पर वे संन्यास लेने की धमकी देती हैं। उन्होंने टीम को दो ग्रुपों में बांट दिया था।
मितालीराजपलटवारबीसीसीआईरमेश पोवार

Recommended For You