भारतीय महिला क्रिकेट के हेड कोच से रमेश पवार की छुट्टी

Updated : Nov 30, 2018 19:06
|
Editorji News Desk
बीसीसीआई में मचे घमासान के बीच महिला क्रिकेट कोच रमेश पवार की छुट्टी हो गई है । पवार का कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हुआ और उनके इस अनुबंध को बढ़ाया नहीं गया है । साथ ही बीसीसीआई ने नए महिला हेड कोच के लिए आवेदन भी मांग लिए हैं। मालूम हो कि रमेश पवार का कप्तान मिताली राज के साथ विवाद सार्वजनिक हुआ था ।
बीसीसीआईभारतीयमहिलाक्रिकेटटीमरमेश पोवारकोचमितालीराजछुट्टी

Recommended For You