अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) 2023 के आखीर तक भक्तों के पूजा करने के लिए खोल दिया जाएगा. शुक्रवार को ये जानकारी मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat rai ) ने दी. यही नहीं राय ने कहा कि, पूरी राम मंदिर परियोजना का 70 एकड़ परिसर में चल रहा निर्माण 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा.
इंजीनियरों और वास्तुकारों के साथ 15 सदस्यीय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) की दो दिवसीय बैठक के दौरान इन तमाम बातों का ऐलान किया गया है.
बता दें कि, फिलहाल मंदिर की नींव पर इंजीनियर काम कर रहे हैं और इसके 15 सितंबर तक पूरा होने की संभावना है. इसके अलावा दूसरे चरण का काम नवंबर में दिवाली के आसपास शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है.