पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासत गर्मा रही है. अब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज्यसभा सांसद रहे टीएमसी नेता केडी सिंह को गिरफ्तार किया है. दरअसल, केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इंफ्रा रियलटी लिमिटेड पर 1900 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है. इस संबंध में साल 2016 में ईडी ने केस दर्ज किया था. ईडी पिछले साल ही केडी सिंह की 239 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज कर चुकी है. केडी सिंह को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है.