CBI विवाद पर राजनाथ सिंह: CVC से जांच का इंतजार करिए
Updated : Oct 26, 2018 16:13
|
Editorji News Desk
सीबीआई विवाद पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह नें कहा कि CVC से हो रहे जांच तक वो कुछ नही बोलेंगे और जांच का इंतेजार करना चाहिए..देशभर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नही हैं जिसे वो उठाएं..... बाईट- कांग्रेस के पास जनहित का कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए इधर-उधर के मुद्दे लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है
Recommended For You