रानी, मनिका और मरियप्पन को मिला खेल रत्न, पहली बार वर्चुअल हुआ समारोह

Updated : Aug 29, 2020 13:41
|
Editorji News Desk

29 अगस्त यानी नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से नवाजा गया. खेल अवॉर्ड्स के इतिहास में ये पहला मौका रहा जब राष्ट्रपति ने वचुर्अल माध्यम से अवॉर्ड्स दिए. IPL 2020 के लिए यूएई में होने की वजह से रोहित शर्मा अपने राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए समारोह का हिस्सा नहीं बन सके लेकिन उनके साथ चुने गए बाकी के 3 खिलाड़ियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअली खेल रत्न देकर सम्मानित किया. इसमें पैरा एथलीट मरियप्पन, हॉकी से रानी रामपाल और टेबल टेनिस से मनिका बत्रा का नाम शामिल रहा. खेल रत्न के अलावा अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य अवार्ड की भी घोषणा की गई. अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा भी IPL के लिए दुबई में होने की वजह से समारोह में शिरकत नहीं कर सके.

Recommended For You