साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर राजनीति में आने से इंकार किया है. दरअसल, चेन्नई में फैंस के प्रदर्शन करने पर रजनीकांत ने कहा कि इन सबसे मुझे तकलीफ होती है. रजनीकांत पहले भी अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राजनीति में आने से मना किया था. मगर फैंस के बढ़ते दबाव के बाद फिर रजनीकांत ने अपील करते हुए कहा कि मैंने अपना निर्णय ले लिया है. मैं सभी से इस तरह के प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील करता हूं.