साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर बधाई दी है. चेन्नई में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पर लिखी किताब के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना सरकार का अच्छा फैसला है, इतना ही नहीं रजनीकांत ने पीएम मोदी और अमित शाह की तुलना भगवान कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी से भी की. साथ ही उन्होने ये भी कहा कि संसद में अमित शाह की स्पीच कमाल की थी।