केरल, पंजाब के बाद CAA के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में भी प्रस्ताव पास

Updated : Jan 25, 2020 15:16
|
Editorji News Desk

केरल और पंजाब के बाद अब राजस्थान तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जिसकी विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है. प्रस्ताव पारित किए जाने के दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र के इस कानून का पुरजोर विरोध करती है. वैसे केरल सरकार इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख कर चुकी है. इस कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल भी विरोध प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्तारुढ़ टीएमसी 27 जनवरी को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव ला सकती है.

केरलपंजाबराजस्थान

Recommended For You