IPL-13 छोड़कर स्वदेश लौटे रैना, इस बात से हैं बहुत दुखी !

Updated : Aug 30, 2020 12:37
|
Editorji News Desk

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के अचानक भारत लौटने पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैना अपने फूफा की मौत की खबर सुनकर काफी आहत हुए हैं. दरअसल, पंजाब में रहने वाले उनके फूफा के घर डकैतों के हमले में उनकी मौत हो गई, वहीं रैना की बुआ और उनके दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिनके ईलाज का खर्च काफी ज्यादा है. हालांकि सुरेश रैना ने खुद इसपर कुछ साफ कहने से इनकार किया है. बता दें फिलहाल विदेश से लौटने के चलते रैना होम क्वारंटीन में हैं. जो इस साल आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट ने भी ट्वीट के जरिए रैना को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

Recommended For You