नवरात्र के ख़ास मौके पर माता वैष्णो देवी के भक्तों को रेलवे एक खास सौगात देने जा रही है. रेलवे नवरात्र पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है.भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने कहा कि 'दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल खत्म हो गया है. यह श्रद्धालुओं के लिए एक बेशकीमती तोहफा है.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी. टी-18 के नाम से फेमस वंदे भारत में दिल्ली से कटरा का सफर सिर्फ 8 घंटों में ही पूरा हो सकेगा.