नवरात्र पर रेलवे लाएगी दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, ख़ास है तोहफा

Updated : Sep 18, 2019 14:52
|
Editorji News Desk

नवरात्र के ख़ास मौके पर माता वैष्णो देवी के भक्तों को रेलवे एक खास सौगात देने जा रही है. रेलवे नवरात्र पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है.भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने कहा कि 'दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल खत्म हो गया है. यह श्रद्धालुओं के लिए एक बेशकीमती तोहफा है.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी. टी-18 के नाम से फेमस वंदे भारत में दिल्ली से कटरा का सफर सिर्फ 8 घंटों में ही पूरा हो सकेगा. 

ट्रेनभारतरेलवेश्रद्धालुओंतोहफासफरट्रायलस्टेशननवरात्र

Recommended For You