Indian Railways: दशहरे से पहले केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए इस साल के प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Bonus) का ऐलान कर दिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया. पिछले साल की तरह इस साल भी दीपाली पर रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस की घोषणा की गई है. सरकार के इस फैसले से लगभग 11 लाख 56 हजार रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ये जानकारी देते हुए कहा कि दशहरे से पहले इन कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा. इसमें सरकार के करीब 1985 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
बता दें कि रेलवे हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस देती आ रही है, पिछले साल भी कोरोना संकट के समय रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिला था.
ये भी पढ़ें: मरने वाले किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देगी पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार