भारतीय रेलवे ने आखिरकार 22 मई से ऑफलाइन भी टिकट बेचने का ऐलान कर दिया. यह सुविधा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर्स पर नहीं, बल्कि देश के लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. वहां जाकर लोग ट्रेन का टिकट कटा सकेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि स्टेशन पर भी जल्द टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होगी. जिसके लिए प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है, और इसमें 2-3 दिन का समय लग सकता है. रेल मंत्री ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत को सामान्य हालात की तरफ ले जाया जाए. इसके लिए रेलवे जल्द ही और ट्रेनें भी शुरू करने जा रही है.